सामूहिक विवाह सम्मेलन Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने सीधी एवं खंडवा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वीसी के माध्यम से किया संबोधन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी एवं खंडवा जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी के माध्यम से संबोधित किया।

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीधी एवं खंडवा जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी के माध्यम से संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन से सीधी और खंडवा जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वी.सी. के माध्यम से संबोधित कर नवविवाहित दम्पत्तियों को भावी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "भारतीय संस्कृति में विवाह कोई समझौता नहीं है, दो आत्माओं का पवित्र बंधन है, दो परिवार, दो आत्माएं और समाज मिलता है।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले। दुनिया की हर खुशी आपकी जिंदगी में आए, आप भी खुश रहें और परिवार को भी खुश रखें।"

जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से विवाह हेतु वित्तीय धनराशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की की जाएगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को कन्या विवाह योजना फॉर्म के लिए 55 हजार रूपए की धनराशि सरकार के द्वारा लाभार्थी परिवार को दी जाएगी। मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना के तहत जो भी गरीब परिवारों और श्रमिक परिवारों की कन्याओं, विधवा महिलाओ, तलाकशुदा महिलाओ की शादी के लिए यह धनराशि मदद के तौर पर दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT