सामूहिक विवाह सम्मेलन Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पन्ना एवं झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वीसी के माध्यम से किया संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना और झाबुआ जिले में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने वर-वधु को उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दीं।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • सीएम शिवराज ने पन्ना एवं झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को किया संबोधित

  • विवाह कार्यक्रम में निवास कार्यालय से वर्चुअली हुए सम्मिलित

  • सीएम ने नव विवाहित वर-वधु को प्रदान किया आशीर्वाद

  • सीएम ने कहा- मेरी बेटियों आप दोनों परिवारों के मान-सम्मान और बढ़ाना

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना जिले के अजयगढ़ और झाबुआ जिले के जनपद पंचायत मेघनगर और रामा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निवास कार्यालय से वर्चुअली सम्मिलित हुए तथा नव विवाहित वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ने पन्ना और झाबुआ जिले में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 986 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी के माध्यम से सहभागिता की एवं वर-वधु को उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि, "भारतीय संस्कृति में विवाह एक पवित्र संस्कार है। जनम-जनम का साथ व आत्माओं का पवित्र बंधन है। शरीर दो होते हैं, लेकिन विवाह के बाद आत्माएं एक हो जाती हैं। मेरी बेटियों आप दोनों परिवारों के मान-सम्मान और बढ़ाना।"

उन्होंने कहा कि, "बेटियों, विवाह के बाद आप लाड़ली बहना योजना के लिए भी पात्र हैं, इसके साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी आपको मिलेगा। वर-वधु को मैं बहुत आशीर्वाद व शुभकामनाएं देता हूं। आप हमेशा सुखी रहो, निरोग रहो, आपका मंगल और कल्याण हो।"

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में 13 जून को होने वाले किसान कल्याण महाकुंभ के लिए जारी तैयारियों की निवास कार्यालय में समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर राजगढ़ भी वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्हों इस दौरान 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मुख्य कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की जानकारी ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT