Major Manoj Talwar Birth Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

मेजर मनोज तलवार की शौर्य गाथा सदैव युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी: CM

Major Manoj Talwar Birth Anniversary: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने 'वीर चक्र' विजेता अमर शहीद मेजर मनोज तलवार की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन किया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • आज वीर चक्र विजेता मेजर मनोज तलवार की जयंती

  • मेजर मनोज तलवार की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा

  • इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर उन्हें कोटिश: नमन किया

Major Manoj Talwar Birth Anniversary: कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम से दुश्मन सेना के दांत खट्टे कर देने वाले वीर चक्र विजेता मेजर मनोज तलवार की आज जयंती है। मेजर मनोज तलवार की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें कोटिश: नमन किया है।

मेजर मनोज तलवार जी की जयंती पर CM ने ट्वीट कर लिखा

मेजर मनोज तलवार भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों में से एक थे। आज वीर चक्र विजेता मेजर मनोज तलवार की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- कारगिल युद्ध में अदम्य साहस और वीरता से दुश्मन सेना के दांत खट्टे करने वाले 'वीर चक्र' विजेता अमर शहीद मेजर मनोज तलवार की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन, आपकी शौर्य गाथा सदैव युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

29 अगस्त, 1969 को उत्तर प्रदेश में हुआ था मनोज तलवार का जन्म:

मनोज तलवार का जन्म 29 अगस्त, 1969 को उत्तर प्रदेश की गांधी कॉलोनी में हुआ था। जब मनोज दस साल के थे तो पिता की पोस्टिंग कानपुर में थी। घर के पास प्लॉट में तारबंदी थी। वहां से सेना के जवान परेड के लिए जाते थे। मनोज तारबंदी कूदकर जवानों से हैलो बोलकर आते थे। पिता की वर्दी पहनकर अपने दोस्तों के साथ जवानों की तरह जंग करने के सीन बनाते थे। जवानों को देखकर यही कहते कि "मैं बड़ा होकर सेना में जाऊंगा"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT