हाइलाइट्स :
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) आज
प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सीएम ने सभी को बधाई देते हुए कही ये बात...
International Girl Child Day 2023: आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस है। प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (इंटरनेशनल डे आफ द गर्ल चाइल्ड) के रूप में मनाया जाता है। "बेटियों से समाज हैं, और समाज से हम है बेटियों पर अभिमान करो, जन्म होने पर सम्मान करो" आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बधाई देते हुए कही ये बात...
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुभकामनाएं: CM
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुभकामनाएं! बेटियाँ गौरव हैं, गर्व हैं और सृष्टि का आधार हैं; ये ही भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत की ध्वजवाहक हैं, हर वह घर-आँगन धन्य और शुभ है, जिसमें बेटियों की मुस्कान खिलती है। शायद इसीलिए कहते हैं कि बेटे भाग्य से होते हैं, मगर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं। अपनी बेटियों को सशक्त बनायें और अपनी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत को बचायें।
'बेटी है तो कल है' सभी देशवासियों को विश्व बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए हम सब मिलकर समाज में बेटियों के सम्मान,सुरक्षा और सशक्तिकरण का संकल्प लें।गृहमंत्री
बेटियों के बिना एक समृद्ध और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती: VD शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वीडी शर्मा ने कहा- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश व प्रदेश की समस्त बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं, बेटियों के बिना एक समृद्ध और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। आइये, आज इस अवसर पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसी मुहिम के माध्यम से बेटियों को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने का संकल्प लें।
बता दें, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है, यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है। बता दें, "हमारी संस्कृति में बालिकाओं को देवी तुल्य माना जाता है। आइए इस विशेष दिवस को पर्व की तरह मनाएं और बेटियों के सशक्तिकरण का संकल्प दोहराएं"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।