कटनी में सीएम ने कहा Social Media
मध्य प्रदेश

'हम रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें' इसके लिए हमने MP में स्टार्टअप पॉलिसी बनाई: CM

कटनी, मध्यप्रदेश : कटनी में सीएम ने कहा कि, अगर हमारी बेटियां अपना स्टार्टअप शुरू करेंगी तो उनको 20% की अतिरिक्त सहायता और दी जाएगी, ताकि बेटियां भी अपने स्टार्टअप लगा सकें।

Priyanka Yadav

कटनी, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कटनी में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित 'स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर' में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न उद्यमियों एवं श्रमिकों को सम्मानित किया और यहां 'स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर' में अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने के इच्छुक चयनित बेटे-बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने 'स्वयंसिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर' में विभिन्न शासकीय विभागों, उद्यमियों एवं संस्थाओं के स्टॉल का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। कटनी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरे बच्चों, यदि माता-पिता की आय 8 लाख वार्षिक से कम है और तुम्हारा एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में हो पर तुम फीस की चिंता मत करना, तुम्हारी फीस मामा शिवराज भरवायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मेरे युवा बेटे-बेटियों यदि आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हो, तो सरकार आपको कैपिटल सब्सिडी के साथ ब्याज पर भी सब्सिडी देगी। साथ ही सस्ती जमीन भी उपलब्ध करायेगी। अगर हमारी बेटियां अपना स्टार्टअप शुरू करेंगी तो उनको 20% की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी, ताकि बेटियां भी अपने स्टार्टअप लगा सकें। यदि आप कोई स्थान लीज पर लेकर स्टार्टअप प्रारंभ करते हैं, तो कुछ महीनों के लिए एक सीमा तक उसका किराया भी सरकार भरवायेगी, ताकि आप अपना कार्य आसानी से कर सकें।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, सेबी या रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों से फण्ड या निवेश प्राप्त करने वाले स्टार्टअप को 15 प्रतिशत की दर से 15 लाख रुपये तक की सहायता दी जायेगी। सीएम बोले- गाँव व छोटे-छोटे कस्बों में रहने वाले हमारे बेटे-बेटियां स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश के 2500 से अधिक बच्चे अपने स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं। हम रोजगार माँगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें। इसके लिए हमने मध्यप्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी बनाई है जिसमें नए स्टार्टप्स के लिए 1 करोड़ तक देने का प्रावधान किया गया है।

मेरे बच्चों, यदि तुम दृढ़ निश्चय कर लो कि आगे बढ़ना है, तो तुम्हें आगे बढ़ने से दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है। हमारे और आप जैसे साधारण हाड़-मांस के पुतलों ने ही महान कार्यों को किया है, आप भी कर सकते हो
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT