मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री धार में  Social Media
मध्य प्रदेश

अब अगला लक्ष्य- "हर बहन की आमदनी घर का कामकाज करते हुए कम से कम 10,000 महीना हो": CM चौहान

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • आज सीएम ने मनावर, जिला धार में आयोजित आमसभा को संबोधित किया

  • आमसभा को संबोधित कर सीएम ने कहा कि, मेरा संकल्प है "प्रत्येक परिवार, एक रोजगार"

  • साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कही ये बात

धार, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मनावर, जिला धार में भाजपा प्रत्याशी शिवराम गोपाल कन्नौज जी के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित कर क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद मांगा और कहा कि, अब अगला लक्ष्य है, हर बहन की आमदनी घर का कामकाज करते हुए कम से कम 10 हजार रुपये महीना हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मेरा संकल्प है "प्रत्येक परिवार, एक रोजगार" मैंने अपनी लाड़ली बहनों को पैसा नहीं, मान और सम्मान दिया है, छोटा ही सही, लेकिन हर गरीब का अपना पक्का मकान होना चाहिए, इसके साथ ही हम हर बच्चे का भविष्य बेहतर बनाएंगे। गरीब परिवारों के बच्चों में अपार क्षमता है, मेरे बच्चों, पढ़ो, आगे बढ़ो, तुम्हारी पढ़ाई की राह में मामा कोई बाधा नहीं आने देगा।

भाजपा का जोर है... फिर इस बार जीत श्योर है।
CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, लक्ष्य है प्रदेश उत्थान का; जनता के कल्याण का। माताओं-बहनों से इतना प्रेम मिलता है कि कई बार आँखें नम हो जाती हैं, यह स्नेह व विश्वास सदैव आपके कल्याण व उत्थान के हमारे संकल्प को मजबूत बनाते हैं, अनवरत कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। आपसे मेरा यह वादा है कि आपके विश्वास को कभी खंडित नहीं होने दूँगा।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा

साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था, कांग्रेस में ही पानी नहीं है, तो वो जनता को पानी क्या देगी..?कांग्रेस सदैव सनातन का अपमान करती है, मैं बेटियों की पूजा करता हूं, तो कांग्रेस उसे नाटक-नौटंकी कहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT