अम्बेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

अम्बेडकर नगर में बोले सीएम- 'हम बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं'

मध्यप्रदेश : एमपी के मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर जन्मस्थली अम्बेडकर नगर, महू पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सीएम ने कही ये बात...

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। आज संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (B.R. Ambedkar) की 131वीं जयंती पर जन्म स्थली अम्बेडकर नगर महू में आयोजित कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे हैं, यहा हेलीपैड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया गया।

अम्बेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम :

भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के लिए जो मार्ग दिखा : CM

एमपी के मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय के प्रणेता और देश को संविधान की अनमोल सौगात देने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर जन्मस्थली अंबेडकर नगर, महू पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के लिए जो मार्ग दिखाया, उस पर हमें आगे बढ़ते रहना है और सभी को साथ लेकर देश और समाज का विकास करना है।

बाबा साहेब ने समाज के गरीब, कमजोर, वंचित, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए ऐसे आदर्श प्रस्तुत किए, जिन पर चलकर देश के विकास में सभी वर्गों को सहभागी बनाया जा सकता है। हम बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

अम्बेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता का अनुभव होता है पंचतीर्थ की संकल्पना में एक तीर्थ बाबा साहेब का जन्म स्थल है। मध्यप्रदेश में भी हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सरकार चलाने का प्रयास करते हैं। बाबा साहब के जीवन में महत्वपूर्ण घटनाएं जिन स्थानों पर घटी, उन पंच तीर्थों का निर्माण भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने किया। सीएम बोले- यह कहते हुए प्रसन्नता का अनुभव होता है कि पंचतीर्थ की हमारी कल्पना में एक तीर्थ यह जन्मस्थान तीर्थ है, जहां बाबा साहेब विराजते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ये नव तीर्थ शामिल किए जाएंगे, ताकि बाबा साहेब के अनुयायी सुविधाजनक रूप से उनके दर्शन कर सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT