भोपाल, मध्यप्रदेश। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 कार्यक्रम का आयोजन हुआ, 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की,इस दौरान मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं वहीं इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में सहभागिता की है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी के विद्यार्थियों से संवाद के इस कार्यक्रम में अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, प्रधानमंत्री जी, आपके Pariksha Pe Charcha 2023 में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
इस दौरान सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने आज आत्मीयता से देश के करोड़ों बच्चों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्हें बताया कि किसी भी समस्या का समाधान, सहजता और सरलता से कैसे हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने आप विद्यार्थियों को अच्छी बातें बताई, जिससे आपका परीक्षा का तनाव दूर हो गया। नि:संदेह, उनका ज्ञान और अनुभव आपके बहुत काम आयेगा। मेरे बच्चों पीएम मोदी ने बच्चों को जो मार्गदर्शन दिया है उसको सभी बच्चे दिल से आत्मसात करें। परीक्षा का बोझ अपने दिल और दिमाग दोनों पर लादने की जरूरत नहीं है, अपनी प्रतिभा का स्वाभाविक प्रकटीकरण होने दें। आनंद और मस्ती से परीक्षा दें।
मेरे बेटे-बेटियों, आप अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का प्रकटीकरण कीजिये। आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो मुझे लगता है कि परिणाम बहुत बेहतर आयेंगे। मैं आपको परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूंमुख्यमंत्री शिवराज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।