MP: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से नई दिल्ली (New Delhi) के दो दिवसीय प्रवास पर है, ऐसे में CM शिवराज ने अपने प्रतिदिन पौध-रोपण के संकल्प के क्रम में नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में आज चंपा का पौधा लगाया है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवीन मध्यप्रदेश भवन परिसर में आज चंपा का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प को पूर्ण करने का सुख प्राप्त हुआ। आप भी अपने जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ जैसे विभिन्न शुभ अवसरों पर पौधरोपण कर इस धरा को हरा-भरा बनाइये, समृद्ध कीजिए।
चंपा के खूबसूरत, मंद, सुगंधित हल्के सफेद, पीले फूल अक्सर पूजा में उपयोग किए जाते है, चंपा का वृक्ष मंदिर परिसर और आश्रम के वातावरण को शुद्ध करने के लिए लगाया जाता है
चंपा के फूल सुगन्धित होते हैं, यह एक जड़ी-बूटी भी है, चम्पा के औषधीय गुण से सिर दर्द, कान दर्द, आँख की बीमारी में लाभ होता है।
दिल्ली में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल सीएम शिवराज
बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे। दिल्ली में 27 मई, शनिवार को मुख्यमंत्री नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में वह राज्य सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 मई, रविवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 28 मई रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज नीति आयोग द्वारा आयोजित सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल वापस आ जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।