भोपाल, मध्यप्रदेश। महान विभूतियों की जयंती और पुण्यतिथि का दौर जारी है इस बीच आज हरि सिंह नलवा-मधुसूदन दास की जयंती व विनायक कृष्ण गोकाक-बाजीराव की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हें याद कर नमन किया है।
हरि सिंह नलवा की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन: CM
महान योद्धा सरदार हरि सिंह नलवा की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, महाराजा रणजीत सिंह के सेनापति, महान योद्धा सरदार हरि सिंह नलवा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आपके शौर्य, पराक्रम और वीरता की गौरव गाथा भारत की भावी पीढ़ियों को सदा गौरवान्वित करती रहेंगी।
सीएम ने मधुसूदन दास की जयंती पर किया नमन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओड़िया भाषा के महान साहित्यकार एवं ओड़िया आंदोलन के जनक, 'उत्कल गौरव' मधुसूदन दास जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन किया। इस मौके पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा- शिक्षा, सामाजिक सुधार, जनकल्याण के कार्यों के लिए आप सदैव स्मरणीय रहेंगे।
डॉ. विनायक कृष्ण गोकाक की पुण्यतिथि :
विनायक कृष्ण गोकाक को 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकारों में गिना जाता है। आज डॉ. विनायक कृष्ण गोकाक की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कन्नड़ भाषा के सुपसिद्ध कवि, उपन्यासकार, नाटककार एवं निबंधकार, ज्ञानपीठ,साहित्य अकादमी पुरस्कार व पद्म श्री से अलंकृत डॉ. विनायक कृष्ण गोकाक की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन किया और कहा- "कलोपासक,युगांतर जैसी आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेंगी"
पेशवा बाजीराव प्रथम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि:
पेशवा बाजीराव प्रथम महान सेनानायक थे। आज इनकी पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, अप्रतिम साहस एवं वीरता के प्रतीक, मराठा साम्राज्य के गौरव, अजेय योद्धा वीर पेशवा बाजीराव प्रथम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि। आपकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और पराक्रम सदैव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।