Ramesh Sharma Pasees Away Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीएम ने पूर्व विधायक रमेश शर्मा की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर अर्पित की श्रद्धांजलि

Ramesh Sharma Pasees Away: मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्व. रमेश शर्मा "गुट्टू भैया" के बजरिया स्थित निवास पहुंचकर उनकी पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को सांत्वना दी।

Priyanka Yadav

Ramesh Sharma Pasees Away: भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर सीट से विधायक रहे रमेश शर्मा का निधन हो गया है। ऐसे में आज सुबह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व विधायक स्व. रमेश शर्मा के निवास पर पहुंचे है यहां सीएम ने उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्व. रमेश शर्मा "गुट्टू भैया" के बजरिया स्थित निवास पहुंचकर उनकी पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहज, सरल, विनम्र और हरदिल अजीज "गुट्टू भैया" सदा सक्रिय रहने वाले समाजसेवी थे। उनके जाने से भोपाल सूना हो गया, क्योंकि गुट्टू भैया जैसा कोई नहीं है।

पूर्व MLA का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, पूर्व विधायक रमेश शर्मा "गुट्टू भैया" का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा। मैं, प्रदेश सरकार और मध्‍यप्रदेश की जनता की ओर से उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। परमपिता परमात्‍मा से प्रार्थना करता हूँ कि वह उनकी दिवंगत आत्‍मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

आदरणीय रमेश शर्मा "गुट्टू भैया" छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे; ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें।
मुख्यमंत्री

रमेश शर्मा "गुट्टू भैया" का हार्ट अटैक से निधन

भोपाल से बीजेपी के कद्दावर नेता और उत्तर सीट से विधायक रहे रमेश शर्मा (गुट्टू भैया) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। बताया जाता है कि, वह कल देर रात एक शादी समारोह से घर लौटे थे। रात दो बजे के लगभग उन्‍हें बेचैनी के साथ सीने में दर्द की शिकायत की और और कुछ देर में ही उनका निधन हो गया। पूर्व विधायक रमेश शर्मा के निधन पर कई नेताओं ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT