मध्यप्रदेश। आज पद्म श्री एवं पद्म विभूषण से अलंकृत पंडित शिवकुमार शर्मा व भारत माता के वीर सपूत अशोक चक्र से सम्मानित मेजर मोहित शर्मा की जयंती और अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले 'संथाल विद्रोह' के नायक अमर शहीद तिलका मांझी का बलिदान दिवस है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।
पं. शिवकुमार शर्मा की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-
पं. शिवकुमार शर्मा की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भारत के प्रख्यात संतूर वादक, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्म श्री एवं पद्म विभूषण से अलंकृत पंडित शिवकुमार शर्मा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। संगीत एवं कला के क्षेत्र में आपके बहुमूल्य योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।
भारत के प्रसिद्ध संतूर वादक थे शिवकुमार शर्मा
बता दें, शिवकुमार शर्मा भारत के प्रसिद्ध संतूर वादक थे। आज संतूर की लोकप्रियता का सर्वाधिक श्रेय शिवकुमार शर्मा को ही जाता है। उन्होंने संतूर को भारतीय शास्त्रीय संगीत के अनुकूल बनाने के लिये इसमें कुछ परिवर्तन भी किये थे। शिवकुमार शर्मा ने अपने पिता उमादत्त शर्मा से शिक्षा प्राप्त करके सन्तूर वादन की ‘तकनीक और टोन‘ को उन्नत बनाया और अपने चिन्तन तथा प्रयोगों से इस कश्मीरी लोक वाद्य को व्यापकता प्रदान की थी।
मेजर मोहित शर्मा की जयंती पर कोटिश: नमन : CM
मेजर मोहित शर्मा की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, वर्ष 2009 में कुपवाड़ा,जम्मू-कश्मीर में अदम्य साहस दिखाते हुए आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले भारत माता के वीर सपूत अशोक चक्र से सम्मानित मेजर मोहित शर्मा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन।
मां भारती के वीर सपूत, वीर बलिदानी मेजर मोहित शर्मा जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।मंत्री सारंग
शहीद तिलका मांझी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-
तिलका माँझी 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम' के पहले शहीद थे। आज शहीद तिलका मांझी जी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले 'संथाल विद्रोह' के नायक,महान जनजातीय योद्धा अमर शहीद तिलका मांझी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन।मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में दिया गया आपका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।