भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और भारत माँ के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने निवास में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की
आज निवास कार्यालय स्थित सभागार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक तथा अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बाल गंगाधर तिलक का स्मरण करते हुए CM ने कहा-
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) का स्मरण करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके ओजस्वी और पुण्य विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए कर प्रेरित करते रहेंगे।
रत्नागिरि के चिक्कन गांव में हुआ था बाल गंगाधर तिलक का जन्म :
बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरि के चिक्कन गांव में हुआ था, वे हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का निधन मुंबई में 1 अगस्त 1920 को हुआ था।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का स्मरण करते हुए कहा-
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) का स्मरण करते हुए कहा कि, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के अद्भुत शौर्य, त्याग और बलिदान के लिए भारतवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
MP के भावरा में हुआ था अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म :
बता दें कि चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के भावरा में हुआ था, वहीं, 27 फरवरी, 1931 को जब अंग्रेज़ चंद्रशेखर आज़ाद को ढूंढ रहे थे, तब चंद्रशेखर आज़ाद ने खुद को गोली मार ली थी, क्योंकि उनका प्रण था कि अंग्रेज़ कभी उन्हें ज़िंदा नहीं पकड़ पाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।