CM मोहन यादव Social Media
मध्य प्रदेश

विद्या भारती परिवार, MP में जहाँ-जहाँ भी अपने विद्यालय खोलना चाहे, सरकार हरसंभव सहयोग करेगी: सीएम

सीहोर, मध्यप्रदेश। सीहोर जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्मित होने वाले सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के नवीन भवन का भूमिपूजन कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • सीहोर में "सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का भूमिपूजन" कार्यक्रम

  • CM बोले- विद्या भारती ने सैनिक स्कूल की स्थापना का आज जो नया संकल्प लिया उसके लिए मैं बधाई देता हूं

सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा में निर्मित होने वाले सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के नवीन भवन का भूमिपूजन कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में सीएम ने कहा-

"सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के भूमिपूजन" कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, सैनिक स्कूल, बगवाड़ा (सीहोर) का नामकरण 'सम्राट विक्रमादित्य' के नाम पर करना मेरे लिए आनंद व सौभाग्य की बात है। विक्रमादित्य के समान कोई दूसरा योद्धा नहीं हुआ, सम्राट विक्रमादित्य सुशासन के प्रतीक थे।

विद्या भारती के विद्यालय ज्ञान अर्जन के सर्वश्रेष्ठ मंदिर हैं: CM

मुख्यमंत्री बोले- मध्यप्रदेश में विद्या भारती अगर किसी भी स्थान पर स्कूल खोलना चाहेगा, तो उसके लिए सरकार भी उनकी हर संभव मदद करेगी, विद्या भारती ने सिर्फ देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। "विद्या भारती के विद्यालय ज्ञान अर्जन के सर्वश्रेष्ठ मंदिर हैं और इनकी पूरे देश में एक अलग पहचान है। आज के दौर में विद्या भारती के विद्यालयों का महत्व और अधिक बढ़ गया है" विद्या भारती परिवार, मध्यप्रदेश में जहाँ-जहाँ भी अपने विद्यालय खोलना चाहे, प्रदेश सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।

विद्या भारती ने सैनिक स्कूल की स्थापना का आज जो नया संकल्प लिया है, उसके लिए मैं बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT