प्रभु श्रीराम के रंग में रंगी राजा राम की नगरी ओरछा Social Media
मध्य प्रदेश

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी ओरछा भी नवप्राणित हुई: सीएम मोहन

मध्यप्रदेश। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओरछा में राजा राम सरकार की पूजा की।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निवाड़ी जिले के ओरछा पहुंचे सीएम यादव

  • राजा राम सरकार की पूजन व दर्शन कर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा

  • इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे

मध्यप्रदेश। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवाड़ी जिले के ओरछा पहुंचे यहां सीएम ने ओरछा में राजा राम सरकार की पूजन व दर्शन कर अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

प्रभु श्रीराम के रंग में रंगी राजा राम की नगरी ओरछा...

बता दें, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओरछा से अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिव्य क्षणों के साक्षी बने।मुख्यमंत्री जी ने राम राजा मंदिर में पूजा-अर्चना कर जगत के मंगल एवं कल्याण की कामना की।

वही, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओरछा के श्री रामराजा सरकार के दरबार में आयोजित भंडारे में मातृ शक्तियों को आत्मीयता के साथ भोजन प्रसादी परोसी एवं साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण भी किया। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- ये प्रभु श्रीराम का प्रसाद है, आज राजाराम की नगरी ओरछा में, रामभक्तों को भंडारे में प्रसादी वितरण कर, इस पुण्यकाज में अपना छोटा सा योगदान दिया।

ओरछा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- "आज भगवान राम का अयोध्या में उनके घर में प्रवेश हुआ और उनकी प्राण-प्रतिष्ठा हुई, मुझे इस बात की प्रसन्नता है... ऐसी मान्यता है कि दिन में भगवान राम यहां ओरछा में रहते हैं और रात के समय अयोध्या जाते हैं" राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी ओरछा भी नवप्राणित हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT