एमपी के मुख्यमंत्री  Social Media
मध्य प्रदेश

प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाएं, अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं: CM

भोपाल, मध्यप्रदेश: एमपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि, कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, PM की उपस्थिति में अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जश्न

  • CM बोले- कल का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है, 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया

  • PM की उपस्थिति में अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे

भोपाल, मध्यप्रदेश: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संदेश देते हुए कहा कि, आइये, हम सब भी मिलकर कल के दिन को अमर बनाएं, दिवाली मनाएं एवं अपने-अपने घर के आगे राम ज्‍योति जलाएं। मेरी ओर से आप सभी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा आयोजन की बहुत-बहुत बधाई।

कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय: CM

मुख्यमंत्री बोले- कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष एवं प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। पूरा देश राममय है। आइए, प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाएं। साथ ही रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सीएम ने सभी से किया अनुरोध

सीएम ने कहा- "मैं स्वयं श्रीराम राजा मंदिर, ओरछा में आयोजित कार्यक्रम से इस पल का साक्षी बनूंगा। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें। आपको प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मंगल शुभकामनाएं"

सज गई अयोध्या करने रामलला का सत्कार, मेरे राम आने वाले हैं खत्म होगा सदियों का इंतजार... 22 जनवरी की शुभ तिथि लाई है हर्ष और आनंद अपार
CM

22 जनवरी को मनाएं पूरे देश में दिवाली:

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाने और दीपावली मनाने की अपील की, उन्होंने कहा- "ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है. इस मौके पर सभी देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT