CM Mohan Yadav in Sehore Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल का विकास होगा, तो सीहोर भी पीछे नहीं रहेगा...अब हमारा विकास का पहिया "Twin City" की ओर बढ़ेगा: सीएम

CM Mohan Yadav in Sehore: आज CM मोहन यादव ने कहा- विकास के मामले में सीहोर पीछे नहीं रहेगा, जो मांगा है, वो दिया जा रहा है और क्षेत्र के समग्र विकास की पूरी प्लानिंग की जा रही है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री सीहोर आए

  • सीहोर में सीएम मोहन यादव ने रोड शो किया

  • सीएम बोले- विकास के मामले में सीहोर पीछे नहीं रहेगा

CM Mohan Yadav in Sehore: आज मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) सीहोर आए है यहां मुख्‍यमंत्री यादव ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने कहा- "मेरे प्रिय सीहोर के भाइयों-बहनों, आपके विश्वास और प्रेम की वर्षा से अभिभूत हूँ" आपका यही भरोसा मुझे प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कार्यों के लिए निरंतर काम करने की शक्ति प्रदान करता है"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से मुझे भी इस अद्भुत क्षण का सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मध्यप्रदेश के नागरिकों के जीवन में विकास के रंग भरना हमारी प्राथमिकता है। इस लक्ष्य की सिद्धी के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमें निरंतर प्राप्त हो रहा है। आज सीहोर के भाई-बहनों ने जिस विश्वास और प्रेम की बरसात की है, उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।

रोड शो

विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा सीहोर :

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, भोपाल का विकास होगा, तो सीहोर भी पीछे नहीं रहेगा। अब हमारा विकास का पहिया "Twin City" की ओर बढ़ेगा, क्षेत्र के समग्र विकास की पूरी प्लानिंग की जा रही है। यह वो दौर है, जहाँ पिछले दस सालों में मध्यप्रदेश में 77 हजार करोड़ के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, डबल इंजन सरकार में मध्यप्रदेश, रेल के माध्यम से विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में लगातार रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा: CM

मुख्यमंत्री बोले- उद्योग, रोजगार में बढ़ोतरी करने के साथ ही महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। पहले जो आधुनिक रेलवे सुविधाएं विदेश में मिलती थीं, वह अब हमारे देश में उपलब्ध हैं, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश को भी रेलवे की नई-नई परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। हमारे यहां विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में लगातार रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT