मुख्यमंत्री मोहन यादव Social Media
मध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश की धरती जो नारा लगाती, उसे सार्थक भी करती है- मुख्यमंत्री मोहन यादव

CM Mohan Yadav in UP: मुख्यमंत्री मोहन यादव लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित "यादव महाकुंभ" में शामिल हुए और यादव समाज धर्म के मार्ग में चलने वाला समाज है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तरप्रदेश के लखनऊ में

  • यहां आयोजित "यादव महाकुंभ" में शामिल हुए सीएम

  • सीएम ने राज्य के कई जिलों से लखनऊ आए यादव समाज के लोगों को किया संबोधित

CM Mohan Yadav in UP: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तरप्रदेश पहुंच गए है यहां सीएम लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित "यादव महाकुंभ" में शामिल हुए और राज्य के कई जिलों से लखनऊ आए यादव समाज के लोगों को संबोधित किया।

लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ:

लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ में में सहभागिता कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- "गोपाल कृष्ण भगवान की जय! भगवान श्री कृष्ण, भगवान श्री राम और भगवान शंकर के पवित्र धामों, उत्तर प्रदेश के माध्यम से दुनिया सनातन संस्कृति के प्रति सिर झुकाती है; ऐसे प्रदेश में आकर मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ"

UP वो धरती है जो नारा ही नहीं लगाती,नारे को सार्थक भी करती है: CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की धरती जो नारा लगाती है उसे सार्थक भी करती है... यह जय-जयकार किसी जाति या समाज विशेष की नहीं है। मुख्यमंत्री बोले- यादव समाज धर्म के मार्ग में चलने वाला समाज है ।

मुख्यमंत्री बोले- "गरीब परिवार का बच्चा प्रतिभावान है और उच्च शिक्षा चाहता है, तो अपनी सरकार पैसे देगी" भाजपा में जिसमें योग्यता है, उसे अवसर मिलता है, कांग्रेस के लिए यह जरूरी है कि परिवार से बाहर देखे। सरकार बनी तो हमने सबसे पहला निर्णय लिया कि भगवान श्रीकृष्ण शिक्षा लेने उज्जैन आए, तो जिस मार्ग से आए, वहां जो लीलाएं हुईं, ऐसे स्थलों को तीर्थ बनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT