भोपाल में आयोजित कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम ने 'भारत के विनिर्माण विकास में MP की सहभागिता' विषय पर आधारित "नीति आयोग" की कार्यशाला में की सहभागिता

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में आयोजित "नीति आयोग" की कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा- भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता हमेशा महत्वपूर्ण रही है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में "नीति आयोग" की कार्यशाला का शुभारंभ

  • "नीति आयोग" की कार्यशाला में सीएम ने की सहभागिता

  • इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बातें...

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 'भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता' विषय पर आधारित "नीति आयोग" की कार्यशाला में सहभागिता की।

भोपाल में आयोजित "नीति आयोग" की कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा- भारत के विनिर्माण विकास में प्रदेश की सहभागिता हमेशा महत्वपूर्ण रही है, प्रधानमंत्री का सुशासन को लेकर व्यापक दृष्टिकोण है। उनके द्वारा लिए गए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना जैसे जन हितैषी निर्णयों के कारण आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

प्रधानमंत्री की स्पष्ट दृष्टि, पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनता का विश्वास जैसी व्यवस्थाओं के आधार पर देश में कार्य संपन्न हो रहे हैं, मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा।
CM मोहन यादव

इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कही ये बातें

  • सुशासन की परंपरा हमारे यहां अतीत से चली आ रही है। दुनिया के देश हमसे सीखते थे। सम्राट विक्रमादित्य का शासन हमें रामराज्य की याद दिलाता है।

  • मध्यप्रदेश में सरकारी नीतियों का सफल क्रियान्वयन करना पहली प्राथमिकता है। शासन को सुशासन में बदलना यही हमारा उद्देश्य है।

  • सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही ...यह मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। नीति आयोग द्वारा बनाई गईं नीतियों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं

  • शासन को सुशासन में बदलना...प्रधानमंत्री की सरकार में प्रजातंत्र के सम्मान का यज्ञ चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT