इंदौर में नवनिर्मित नगर निगम परिसर हॉल का लोकार्पण Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर में नवनिर्मित नगर निगम परिसर हॉल का सीएम यादव ने किया लोकार्पण, इस दौरान की ये बड़ी घोषणा

आज इंदौर में नगर पालिक निगम के नवनिर्मित 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह' का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • इंदौर में नगर पालिक निगम के नवनिर्मित 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह' का लोकार्पण

  • सीएम मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम परिसर हॉल के लोकार्पण पर की ये घोषणा

इंदौर, मध्य प्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में है यहां मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर में नवनिर्मित नगर निगम परिसर हॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, तुलसी सिलावट और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CM ने अधूरे काम को पूरा करने के लिए 50 करोड़ की घोषणा

आज इंदौर में नगर पालिक निगम के नवनिर्मित 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह' का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दीं और लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने भवन के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 50 करोड़ देने की घोषणा की।

नौ साल में तैयार हुआ इंदौर निगम परिषद हाल:

बता दें, नौ वर्ष से चल रहा निगम परिषद हाल का काम आखिर पूरा हो ही गया। इसका निर्माण लोकसभा की तर्ज पर किया गया है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को नगर निगम में बने निगम परिषद सभागृह ‘अटल सदन’ का लोकार्पण किया। शुभारंभ अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि इतना सुंदर भवन देखकर लग रहा है कि वापस विधायक से पार्षद बन जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT