कंस और कांग्रेस एक जैसे- CM Mohan Yadav  Raj Express
मध्य प्रदेश

कंस और कांग्रेस एक जैसे- CM Mohan Yadav

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिये बयान पर कांग्रेस को घेरा।

  • कांग्रेस पार्टी पर सत्ता के लिए देश के बंटवारे का आरोप लगाया।

भिण्ड, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भिंड में चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने भिण्ड की गोहद लोकसभी सीट पर लोकसभा उम्मीदवार संध्या राय के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के इमरती देवी (Imarti Devi) पर दिये विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी को घेरा और कहा- “कंस और कांग्रेस एक जैसे लोग है। इनमें कोई फर्क नहीं है।” साथ ही लोगों को प्रदेश सरकार की कोई योजना बंद ना करने का आश्वासन दिया। 

जीतू पटवारी पर साधा निशाना

भिण्ड में चुनाव प्रचार करते समय CM Mohan Yadav ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर निशाना साधा। Jitu Patwari के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री Imarti Devi पर दिये विवादित बयान का जिक्र करते हुए कहा- "इनके बड़े नेता भी ऐसे ही बयान देते हैं।" भिण्ड की सांसद संध्या राय (Sandhya Ray) का जिक्र करते हुए, सीएम ने कहा- “हमने आपकी बहन को सांसद बनाकर आपके बीच में दिया। यह बहन बेटी का सम्मान करने की हमारी भावना है।” इसके अलावा सीएम ने कांग्रेस के श्रेष्ठ नेतृत्व से जीतू पटवारी को पद से हटाने का भी आवाहन किया।

कुर्सी के लिए देश का बंटवारा किया

भिण्ड के मंच से सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए देश का बंटवारा करने का भी आरोप लगाया। सीएम ने कहा- “मैं आज इस बात के लिए आनंदित हूं, हमारे सिंधी, बंगाली और सिख समाज के भाई-बहनों केवल धर्म की रक्षा के लिए, भगवान राम कृष्ण की संस्कृति को बचाने के लिए, हिंदू धर्म की चुटिया कटे नहीं, इसलिए सब छोड़कर आए। उन्होंने धर्म बचाने के लिए देश छोड़ना मंजूर कर लिया। भारत देश में आ गए। ये हमारा सौभाग्य है।”

सीएम मोहन यादव ने भिण्ड की धरती से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए घेरा। इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनावों में गुजरात से आकर उत्तर प्रदेश के बनारस से पीएम मोदी के चुनाव लड़ने का भी जिक्र किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT