हाइलाइट्स :
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
सीएम मोहन ने कहा- कांग्रेस के लोगों का पेट दुखता है
आज सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही, तो कहते हैं अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे
CM Mohan Yadav Targeted Congress: "सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। विपक्षी कहते हैं कि दे ही नहीं सकते... आज जब राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे" ये बात आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ये बात कही है।
दरअसल नई सरकार बनने के बाद से लगातार कांग्रेस के कई नेता इस बात की आशंका जता चुके थे कि लाड़ली बहना योजना की किश्त अब जारी नहीं जाएगी। भाजपा बहनों के साथ धोखा कर रही है। इन्ही आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं है और "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" को लेकर भ्रम फैलाने वाले कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री ने करारा जवाब दिया।
सुनिए, क्या कहा मुख्यमंत्री ने...
आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत पात्र 1.29 करोड़ महिलाओं को एक हजार 576 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण एवं 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन एवं आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम मेंकांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा- कांग्रेस के लोगों का पेट दुखता है, आज सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। मुख्यमंत्री बोले- तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। तुमने (कांग्रेस) तो कभी नहीं दी, देने वालों पर उंगली उठाते हो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।