भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेशवासियों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज का राज्यस्तरीय अभियान शुरू हुआ है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के अस्पताल पहुंचकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
सीएम ने किया बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान का शुभारंभ :
मिली जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने COVID-19 वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन कर टीका लगवाने आये नागरिकों का हालचाल भी जाना। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
सीएम शिवराज ने कहा-
इस अभियान का शुभारंभ कर सीएम शिवराज ने कहा कि, हमने तय किया है कि आगामी 27 जुलाई, 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर और 28 सितंबर को जनभागीदारी से मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी अपील है कि आपके क्षेत्र में एक भी पात्र नागरिक बिना वैक्सीनेशन के न रहे।
सभी भाई-बहन अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की डोज जरूर लगवाएंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में जनता, स्वयंसेवी संस्थाओं और विभाग के सहयोग से 12.15 करोड़ डोज़ लग चुके हैं।इस उपलब्धि के लिए प्रदेश की जनता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार प्रकट करता हूं। मेरी अपील है कोविड से सुरक्षा चक्र के लिए प्रिकॉशन डोज़ जरूर लगवाएं। वही आगे सीएम ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व में हमने जिस ढंग से कोविड की लड़ाई लड़ी पूरी दुनिया उससे आश्चर्यचकित है।
सीएम शिवराज की बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाने की अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि, आज से प्रारंभ हो रहे नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवाने के राज्य स्तरीय अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी अवश्य निभाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।