भोपाल, मध्यप्रदेश। आज कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा हो गया है, पिछले साल 16 जनवरी से लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता और इसका एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह राजधानी के जेपी अस्पताल पहुंचे। JP अस्पताल पहुंचकर सीएम शिवराज ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया है।
जेपी अस्पताल में टीकाकारण केंद्र का निरीक्षण
CM ने अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण :
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकाकरण का एक वर्ष पूर्ण होने पर जेपी अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से अधिक संख्या टीकाकरण कराने,15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का Vaccination कराने व दूसरों को प्रेरित करने अपील की।
आज का दिन देश के लिए गौरवशाली है : CM
इस अवसर पर सीएम ने कहा- "आदरणीय प्रधानमंत्री ने चमत्कार कर दिया। आज का दिन देश के लिए गौरवशाली है, जब कोरोना से बचाव के टीकाकरण के 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं। हम सभी प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद, आभार व्यक्त करते हैैं" मार्च में कोरोना ने देश में दस्तक दी, साल भर में ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने बचाव का टीका विकसित कर लिया। पहले भी देश में महामारी का दौर आता था, लेकिन हमें दवा, टीका के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, 15 से 18 वर्ष के बेटे बेटियों का भी टीकाकरण प्रारंभ हुआ है, जो अभी तक जारी है। मेरे बच्चों आपसे मेरा आग्रह है कि आप टीका लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
मध्यप्रदेश में अब तक 15 जनवरी की स्थिति में 10 करोड़ 72 लाख डोज लग चुके हैं। पहला डोज 5 करोड़ 32 लाख लोगों को लग चुका है, जो लक्षित आबादी का 97% है, वहीं दूसरा डोज 5 करोड़ 8 लाख लोगों को लगा, जो 92% है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री बोले- देश के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक संगठनों के साथ ही कोरोना से बचाव का टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने न केवल देश के नागरिकों का जीवन सुरक्षित किया, बल्कि हम सभी का मान भी बढ़ाया। पहले COVID19 से संक्रमित होने पर लगभग 30 से 40% लोगों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब केवल 3 से 4 पर्सेंट लोगों को ही भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है, यह टीकाकरण से ही संभव हुआ है। टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित पूरी टीम ने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक मेहनत किया है। दुर्गम दुरूह स्थानों तक पहुंचकर लोगों को टीका लगाया है। आपके ही प्रयास से इस महामारी से देश को सुरक्षित किया जा सका।
आगे सीएम ने कहा कि अस्पतालों में बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन, दवाएं उपकरण सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। अभी स्थिति नहीं है कि लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया जाए। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि इन उपायों की उपयोग की जरूरत ना पड़े। आप सावधानी रखें। यह और भी संतोष की बात है कि जो लोग अभी अस्पतालों में भर्ती हो रहे, उनमें से ज्यादातर लोग गंभीर नहीं हैं, उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। टीकाकरण का यही लाभ है कि पहले तो संक्रमित नहीं होंगे और हुए भी तो गंभीर नहीं होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।