भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोविड मरीजों के बेहतर उपचार हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने के राज्य सरकार के प्रयास बेहतर साबित हो रहे हैं, बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) बड़ी भूमिका निभा रही है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया है।
सीएम ने नवनिर्मित कोविड सेंटर का वीसी के माध्यम से किया उद्घाटन
बता दें कि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडीदीप भोपाल जिला रायसेन में लूपिन कंपनी द्वारा 60 बेड के नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया है, इस बीच सीएम ने कहा कि- लूपिन फाउंडेशन को मैं बधाई देता हूं जब जनता को कोई परेशानी हो हम उस समय भी सहयोग करने सामने आएं।
मैं रायसेन, मंडीदीप की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आपने कोविड के नियंत्रण को लगातार कम करने के लिए प्रयास किया।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा
CM शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में हैं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, पूरे प्रदेश में एक्टिव केस मात्र 937 बचे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत पहुंच गई है। देश में मध्य प्रदेश की स्थिति सबसे बेहतर है। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत पहुंच गया है, वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि अब तीसरी लहर की संभावना 4 से लेकर 6 हफ्ते के बीच जताई जा रही है। कई तरह के तथ्य आ रहे हैं, कि ये बच्चों के लिए प्रभाव डालने वाली हो सकती है। इसके साथ हमें डेल्टा प्लस जो वेरीएन्ट है कोरोना वायरस का उसके बारे में भी समाचार मिल रहे हैं।
तीसरी लहर की तैयारी के रूप में हम सघन टेस्टिंग कर रहे हैं: CM
सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- तीसरी लहर की तैयारी के रूप में हम सघन टेस्टिंग कर रहे हैं, इसके साथ संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कान्टैक्ट ट्रेसिंग भी लगातार कर रहे हैं तथा कोविड अनुरूप व्यवहार का जनजागरण अभियान चला रहे हैं। अस्पतालों में बेड लगातार बढ़ा रहे हैं, बाकी संरचनाएं भी हम लगातार बढ़ा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।