आजीविका मार्ट का शुभारंभ Social Media
मध्य प्रदेश

CM ने आजीविका मार्ट का किया शुभारंभ साथ ही 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट का शुभारंभ किया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • CM ने भोपाल हाट में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट का शुभारंभ किया

  • इस कार्यक्रम में सीएम ने भोपाल हाट में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

  • सीएम ने कहा- MP में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रहे, स्वच्छता के लिए लोग जागरुक से हो गए हैं

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय आजीविका मार्ट में खाद्य पदार्थ, स्वच्छता सामग्री, वस्त्र एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 43 रूरल मार्ट संचालित किए जा रहे हैं।

सीएम ने भोपाल हाट में सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सीएम ने भोपाल हाट में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा- मध्यप्रदेश में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर रहे हैं। स्वच्छता के लिए लोग जागरुक से हो गए हैं। एमपी स्वछतम प्रदेश है और भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी है। स्वच्छता बनी रहे इसके लिए अपील करता हूं।

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज स्वच्छ भारत के ध्येय प्राप्ति के लिए #SwachhataHiSeva के अंतर्गत ‘स्वच्छता हेतु श्रमदान’ कार्यक्रम में अपना एक घंटा समर्पित किया। नि:संदेह, देश के हम सब नागरिकों के एक घंटे के योगदान से स्वच्छ भारत का संकल्प सिद्ध होगा और स्वस्थ भारत के निर्माण का स्वप्न सहज ही साकार होगा। आइये, स्वच्छ भारत के इस पुनीत प्रयास में हम सब भी अपनी स्वच्छांजलि दें और स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनायें।

CM ने आजीविका मार्ट का शुभारंभ एवं 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' में सहभागिता की

आजीविका मार्ट का शुभारंभ एवं 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' में CM ने सहभागिता की, इस दौरान कहा कि, "पूरा मध्यप्रदेश मेरे हृदय में बसता है और मेरे परिवार के लोग व उनका ये प्रेम ही मेरी पूँजी है!" जीवन की इस भागदौड़ में कुछ पल सुकून देते हैं, ऊर्जा से भर देते हैं राऊ में मंच के पास से 'मामा मामा' की आवाज सुनाई दी, छोटी-सी बिटिया अपने मामा से मिलने आयी।

बता दें, इस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया विशिष्ट अतिथि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहें। प्रदेश में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समुहों से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ अनेक उत्पाद बना रही हैं। आजीविका मिशन में अब तक प्रदेश में लगभग 5 लाख महिला स्व-सहायता समूहों का गठन कर 60 लाख से अधिक परिवारों को जोड़ा गया है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों के विक्रय की स्थाई व्यवस्था राजधानी के भोपाल-हाट में की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT