भोपाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेलुगू समागम' का सीएम ने किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेलुगू समागम' का शुभारंभ कर सीएम ने कहा- तेलुगू समाज का मध्य प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेलुगू समागम' का आयोजन किया गया है। MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेलुगू समागम' का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेलुगू समागम'

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में तेलुगू समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'तेलुगू समागम' में फिल्म, साहित्य, कला एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि तेलुगू समाज का मध्य प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। जैसे नर्मदा जी का पानी शिप्रा नदी में लाना था। यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण था और इसे पूरा हमारे तेलुगू समाज के कांट्रेक्टर ने किया है।

तेलुगू इतनी समृद्ध है कि गद्य में कम, पद्य में ज्यादा बात करते हैं। मध्यप्रदेश की प्रगति में तेलुगूभाषियों का बहुत बड़ा योगदान है। नर्मदा जी का क्षिप्रा जी में संगम कराना था, यह काम भी एक तेलुगू कांट्रेक्टर ने कराया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आप सभी को उगादी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं : CM

सांस्कृतिक मिलन समारोह 'तेलुगू समागम' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, आप सभी को उगादी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। कितनी समृद्ध है तेलुगू। गद्य में कम, पद्य में ज्यादा बात करती है। तेलुगू के सभी शब्द एक स्वर में एक साथ में समाप्त होते हैं। अभी मैंने कुचिपुड़ी नृत्य देखा। अद्भुत कला है।

मुख्यमंत्री बोले- मध्यप्रदेश के विकास में तेलुगूवासियों का बहुत योगदान है। हमारे जितने भी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट, कला, संगीत, साहित्य, वैज्ञानिक हर क्षेत्र में गजब की प्रतिभा का प्रदर्शन हमारे तेलुगू भाई-बहनों ने किया है। मैं इस प्रतिभा का कायल हूं, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि तेलुगू फिल्में भी चमत्कार कर रही है। क्या बॉलीवुड, क्या टॉलीवुड,एक से एक फिल्में बनती हैं। बाहुबली तो ऐसी बनी की हम सभी देखते रह गए। पहले हम एनटीआर को जानते थे। उसके बाद प्रभास जी छा गए। सचमुच में भारतीय फिल्मों को एक नई दिशा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT