भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम है, बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया हैं।
ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण करते हुए सीएम ने कही ये बात
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण करते हुए कहा कि COVID19 के दौर में हम ऑक्सीजन का महत्व समझ चुके हैं। हमने अन्य प्रांतों से ऑक्सीजन मंगवाकर लोगों की जान बचाई।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण
CM ने ऑक्सीजन के आवंटन के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद-
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन के आवंटन के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूँ। वह समय हम कभी नहीं भूल सकते, ऑक्सीजन का मतलब था जिंदगी और देर होने का मतलब था जीवनलीला की समाप्ति। दिन और रात बिना सोये उस काम में लगे रहे। तब मन में संकल्प पैदा हुआ। सीएम बोले- एक ही चीज थी, जिसके लिए हम सबसे ज्यादा परेशान रहते थे और वह थी ऑक्सीजन। चारों तरफ से एक ही आवाज आती थी कि तत्काल ऑक्सीजन चाहिए। न आप रातों में सोये और न हम रातों में सोये।
हमारे प्रधानमंत्री, केवल वतर्मान के लिए काम नहीं करते, भविष्य की आवश्यकताओं का आकलन करके पहले से कैसे इसका इंतजाम करें, इसकी चिंता में भी लगे रहते हैं।CM चौहान ने कहा
MP में 190 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है: CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, मुझे यह कहते हुए खुशी है कि पूरे मध्य प्रदेश में 190 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है, 68 प्लांट स्थापित हो चुके हैं और 65 में ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। हमारा संकल्प है कि 30 सितम्बर तक बाकी सभी ऑक्सीजन प्लांट्स भी क्रियाशील कर दिए जाएंगे।
CM ने कहा- 'तीसरी लहर को MP में रोकने के लिए हम कटिबद्ध हैं'
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों लेकर कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को मध्य प्रदेश में रोकने के लिए हम कटिबद्ध हैं, एक तो कोशिश होगी की लहर आए ही नहीं, दूसरी अगर आ भी जाए तो मुकाबले के लिए हम पूरी तरह तैयार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।