हाइलाइट्स :
आज सीहोर में खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है
सीएम ने खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन एवं विभिन्न विकासकार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
सीहोर, मध्य प्रदेश। आज सीहोर में खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है। सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 15.33 करोड़ से अधिक की "खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना" का भूमिपूजन एवं विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सीहोर में खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे आज कहते हुए खुशी है कि 15.33 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाकर, पानी खींचकर खजूरी के खेतों तक पानी ले जाने का कार्य हम कर रहे हैं। हर खेत तक पानी पहुंचाकर ही मैं चैन की सांस लूंगा। हमारी सरकार ने गांवों में सड़कों का जाल बिछाया है। जितने भी टोले मजरे बिजली से वंचित हैं उनके हर घर में बिजली ले जाऊंगा, सभी के पास पक्का मकान हो, इसके लिए सर्वे करवाऊंगा और 'मुख्यमंत्री जन आवास योजना' के अंतर्गत मकान बनवाऊंगा।
संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है: CM
मुख्यमंत्री बोले- संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है। मैं बुजुर्गों का बेटा, बहनों का भाई और भांजे-भांजियों का मामा हूँ। मुख्यमंत्री बनकर मैंने अपनी बहनों के लिए, गरीबों के लिए, बेटे-बेटियों के लिए दिन-रात काम किया। गाँव, हर खेत में पानी पहुँचे, यही मेरा संकल्प है। बहनों पैसे की परवाह मत करना, तुम्हारा भाई मुख्यमंत्री है। लाड़ली बहना योजना के पैसे 1,000 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3,000 करूँगा।
लाड़कुई में 35 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बना रहा हूं
आगे मुख्यमंत्री ने कहा- लाड़कुई में 35 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बना रहा हूं। अब लाड़कुई में सब विषयों की पढ़ाई की जाएगी कन्या शिक्षा परिसर में बेटियों को भोजन, रहने, खाने और पढ़ाई की व्यवस्था हम कर रहे है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- लालकुंज के कॉलेज में अब सभी विषयों की पढ़ाई की जाएगी। जल्द ही इसके आदेश जारी हो जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।