विश्व रंगमंच दिवस 2022 Social Media
मध्य प्रदेश

रंगमंच से जुड़े सभी साथियों को सीएम ने दी "विश्व रंगमंच दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं

World Theatre Day 2022 : आज विश्व रंगमंच दिवस है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी को विश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

Author : Priyanka Yadav

World Theatre Day 2022 : आज विश्व रंगमंच दिवस है। हर साल 27 मार्च को दुनिया भर में वर्ल्ड थिएटर डे यानी विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है, इस दिन दुनिया के कई देशों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच या थियेटर से जुड़े हुए लोग कई समारोह का आयोजन करते हुए मानते हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- जीवन रंगमंच है मित्रों, तुम किरदार निभाते जाना...रंगमंच से जुड़े सभी साथियों को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। रंगमंच वह सशक्त माध्यम है, जो हमारी संस्कृति के प्रचार-प्रसार और आमजन की भावनाओं की अभिव्यक्ति में महती भूमिका निभाता है।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- जीवन के रंगमंच में हम सब सब किरदार हैं जो जीवन के रुपहले पर्दे पर अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। हम सबको जिंदगी के हर पड़ाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर बिना थके, बिना हारे एक नायक की भूमिका निभाना चाहिए। सभी देशवासियों को विश्व रंग मंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इतने शिद्दत से निभाओ अपना किरदार कि पर्दा गिर जाये पर तालियां न रुके! विश्व एक मंच है और यहां रहने वाले सभी लोग नाटक के पात्र। रंगमंच समाज का दर्पण हैं जिसे कलाकार अभिनय कर प्रस्तुत करते हैं। आप सभी को विश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

हर साल 27 मार्च को मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस :

बताते चलें कि, हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है इसकी स्थापना वर्ष 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) द्वारा की गई थी। इसे मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को थिएटर के मूल्यों और महत्व बताना तथा दुनिया भर में रंगमंच को बढ़ावा देना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT