सीएम शिवराज  Social Media
मध्य प्रदेश

अगर मैं राजनीति के क्षेत्र में नहीं आता तो निश्चित तौर पर डॉक्टर ही होता: सीएम शिवराज

आज सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चयनित नवनियुक्त डॉक्टरों और विशेषज्ञों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • सीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चयनित डॉक्टरों को नियुक्ति पत्रों का वितरण

  • स्वास्थ्य विभाग के चयनित नवनियुक्त डॉक्टरों और विशेषज्ञों को सीएम ने नियुक्ति पत्रों का वितरण किया

  • मुख्यमंत्री शिवराज बोले- डॉक्टर्स, अस्पताल की आत्मा हैं।

Bhopal News: आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चयनित नवनियुक्त डॉक्टरों और विशेषज्ञों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएम शिवराज ने कहा कि, जनता जिनको भगवान के बाद दूसरे स्थान का दर्जा देती है, ऐसे मेरे प्रिय डॉक्टर भाइयों और बहनों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं...

CM द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चयनित डॉक्टरों को नियुक्ति पत्रों का वितरण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कही ये बात

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, डॉक्टर, तो जीवनदाता होते हैं। आप सौभाग्यशाली हैं कि दूसरों की जिंदगी बचाने का काम आपके हाथ में हैं। भगवान के बाद लोग डॉक्टर को सबसे अधिक सम्मान देते हैं। आप पूरी लगन और निष्ठा के साथ मानव सेवा व जीवन रक्षा का कार्य करते रहें, आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो; यह हम सुनिश्चित करेंगे। अगर मैं राजनीति के क्षेत्र में नहीं आता तो निश्चित तौर पर डॉक्टर ही होता।

मुख्यमंत्री बोले- बच्चों से पूछो कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो, तो अधिकतर बच्चे कहते हैं कि डॉक्टर। मैं भी डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन आपातकाल में जेल जाने के बाद मेरे विचार बदल गये, चिकित्सकों का काम सिर्फ नौकरी करना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है। और मैं भी कहता हूं...मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और उनका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।

  • आपकी बीमारी के दिनों में सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है।

  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई। चिकित्सकों का काम सिर्फ नौकरी और आजीविका नहीं है।बल्कि उनका काम तो लोगों की जिंदगी बचाना और रोगों से मुक्त करना है।

इस कार्य्रकम में शिवपुरी की डॉ. अंजली यादव ने कहा कि, मेरी नियुक्ति सर्जरी विशेषज्ञ के रूप में हुई है, मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूं कि उन्होंने पहली बार स्वास्थ्य विभाग में क्लास वन का पद निकाला है, मुझे आशा है कि इससे नई पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे। वही इंदौर की डॉ.नम्रता मिश्रा ने कहा- मेरा चयन शल्य क्रिया विशेषज्ञ के रूप में हुआ है, मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूं कि उन्होंने पहली बार क्लास वन की पोस्ट स्वास्थ्य विभाग में निकाली है। रायसेन जिले के सिलवानी की डॉ.निधि जैन ने बताया कि, मेरा चयन दन्त चिकित्सक अधिकारी के पद पर हुआ है। आज मुझे मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया है, मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT