अनंत चतुर्दशी की बधाई Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

अनंत चतुर्दशी की CM ने दी बधाई, कहा- भगवान विष्णु से यही प्रार्थना है कि, हर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आए

Anant Chaturdashi 2022 : सीएम ने सभी देश व प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई दी और कहा- आप सभी पर सृष्टि के पालनहार हरि विष्णु एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश की असीम कृपा बनी रहे।

Priyanka Yadav

प्रAnant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी का पर्व गणेश उत्सव का आखरी दिन होता है। इस दिन विधि अनुसार, भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अनंत चतुर्दशी हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पड़ती है वर्ष 2022 में यह चतुर्दशी आज यानी 9 सितंबर को मनाई जा रही है।

अनंत चतुर्दशी के दिन की जाती है भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना

बता दें, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने व अनंत सूत्र को बांधने से आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति सभी सुखों को भोगने के बाद अंत में मोक्ष को प्राप्त हो जाता है।

सीएम ने ट्वीट कर दी अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- "ॐ अनन्ताय नमः" अनंत चतुर्दशी की आपको शुभकामनाएं! भगवान विष्णु से यही प्रार्थना कि हर घर में सुख,समृद्धि और खुशहाली आये। आज विदा हो रहे गणपति बप्पा की कृपा सभी पर अनवरत होती रहे, सबका मंगल व कल्याण हो, यही प्रभु के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं!

सभी देश व प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी पर सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश की असीम कृपा बनी रहे। यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, खुशहाली, समृद्धि व आरोग्य लेकर आए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- समस्त प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पालनहार श्री हरि विष्णु आप सभी के जीवन में सुख और समृद्धि प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT