भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच सावधानी बरतते हुए देशभर में आज ईद-अल-अदहा( Eid Al Adha 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है। बता दें ईद-उल अदहा बकरीद को लेकर खुशी का माहौल है। प्रदेशभर में बकरीद को लेकर हर घर मे रौनक नजर आ रही है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर ईदगाह में ईद उल अदहा (बकरीद) की नमाज समूह में अदा के लिए मना है।
ईद-अल-अदहा का त्योहार ईद की नमाज़ के साथ शुरू :
बता दें कि ईद-अल-अदहा का त्योहार ईद की नमाज़ के साथ शुरू हो चुका है। वहीं सरकार के निर्देश के अनुसार सभी बकरीद पर भी नमाज अपने-अपने घरों में अदा करें। इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई राजनीतिक नेताओं ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहार मनाएं लेकिन कोरोना से सावधान रहें।
लोगों ने घर पर ही की ईद की नमाज अदा :
आज प्रदेश की राजधानी भोपाल की मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की, कोरोना संकट के चलते मस्जिदें सूनी रहीं। लोगों ने घर पर ही ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को फोन पर बधाई दी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईद अल अदहा पर प्रदेश के सभी मुस्लिम भाई-बहनों को मुबारकबाद दी।
मेरे सभी मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-अल-अदहा की बहुत-बहुत मुबारकबाद। त्योहार सानंद मनाएं, लेकिन कोरोना से सावधान रहें। साफ-सफाई का ध्यान रखें और घरों में ही नमाज अता करें। बधाई, शुभकामनाएं।मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ईद-उल-अदहा यानी बकरीद के त्यौहार पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। वही पीसी शर्मा ने भी ईद-अल-अदहा, बकरीद की आप सभी प्रदेश एवं देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। त्यौहार अपने अपने घरों में मनाईये। कोरोना महामारी से अपने परिवार को बचाईये।।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।