ईद मिलाद-उन-नबी Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

CM ने ईद मिलाद-उन-नबी की दी बधाई, कहा- 'सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें, यही प्रार्थना है'

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज देश में ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad-un-Nabi) मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने सभी को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज देश में ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad-un-Nabi) मनाया जा रहा है। बता दें, इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने सभी को ईद मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है और ट्वीट कर सीएम शिवराज ने की ये प्रार्थना।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad-un-Nabi) की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! पैगंबर मोहम्मद साहब ने समाज को शांति, सद्भाव, एकता और सहनशीलता, सहिष्णुता का संदेश दिया है। उनके मानव-कल्याण का संदेश आज भी प्रासंगिक है। सभी स्वस्थ एवं आनंदित रहें, यही प्रार्थना है।

नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर कहा- "सभी देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद। इस अवसर पर सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समाज में चारों ओर शांति और समृद्धि का वास हो। हर प्राणी में सभी के प्रति दया और भाईचारे की भावना का विस्तार हो"

कमलनाथ ने ट्वीट कर दी ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी ट्वीट कर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की तहेदिल से मुबारकबाद दी।

ईद मिलाद उन-नबी का महत्व

बताते चलें कि, ईद मिलाद उन-नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, इस दिन रात भर प्राथनाएं होती हैं और जगह-जगह जुलूस भी निकाले जाते हैं। वही घरों और मस्जिदों में कुरान पढ़ी जाती है, ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर घर और मस्जिद को सजाया जाता है और मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ा जाता है। हजरत मोहम्मद का एक ही संदेश था- "मानवता को मानने वाला ही महान होता है" आज के दिन लोग गरीबों में दान भी करते हैं, ऐसी मान्यता है कि ईद मिलाद उन-नबी के दिन दान और जकात करने से अल्लाह खुश होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT