विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 'एक मौका केजरीवाल को': सीएम Social Media
मध्य प्रदेश

MP की जनता AAP को दे रही है खूब प्यार... विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 'एक मौका केजरीवाल को': सीएम भगवंत मान

मध्यप्रदेश: आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिरमौर विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान कही ये बात...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • सिरमौर विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा

  • CM भगवंत बोले- जनता आम आदमी पार्टी को प्यार दे रही है

  • सिरमौर में आम आदमी पार्टी की सभा है

मध्यप्रदेश। MP में चुनाव के लिए राजनेताओं का दौर लगातार जारी है ऐसे में पंजाब के सीएम भगवंत मान एमपी में है। मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर MP आए पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रीवा विधानसभा सीट से चुने गए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने के बाद आज सिरमौर विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया।

सिरमौर विधानसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा-

आज सिरमौर विधानसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, मध्य प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को खूब प्यार दे रही है...विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के अतरैला में 'एक मौका केजरीवाल को' महारैली से "सिरमौर में आम आदमी पार्टी की सभा है"

मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले- सुनील जाखड़ जी, सुखबीर बादल जी, बाजवा जी, राजा वड़िंग जी, कोई थोड़ी बहुत शर्म नाम की चीज़ घर से लेकर चलते हो या नहीं?? चांदी की कस्सी से टक लगाने वाली फोटो में कैप्टन के साथ बलराम जाखड़ जी भी खड़े हैं! देवीलाल ने हरियाणा विधानसभा में प्रकाश सिंह बादल की SYL के सर्वे करने की अनुमति देने की प्रशंसा की.. सुखबीर सिंह गुड़गांव के Oberoi होटल की फ़र्द लेकर आना.. जहां तक पानी की बात है, तो उसकी चिन्ता मत करो, बचपन में भी मेरी ड्यूटी खेत की निगरानी के लिए लगती थी, कि खाल में कोई छेद न पड़ जाए..

परमात्मा ने आज भी मेरी ड्यूटी खाल पर ही लगाई है, बस उस खाल का नाम 'सतलुज' है.. 1 नवंबर को अपने पुरखों द्वारा कुर्सी के लिए किए गए कुर्सीनामे ज़रुर साथ लेकर आना, ताकि मेरे वतन पंजाब के लोगों को भी पता चले कि 'कुर्बानी' देने की बात कह कर कितनी बार उनकी कुर्बानी ली गई..

इससे पहले कल मुख्यमंत्री मान का मेगा रोड शो रीवा शहर के कॉलेज चौराहे से शुरू हुआ था जो शहर के मुख्य बाजार शिल्पी प्लॉजा में समाप्त हुआ। इस दौरान भगवंत मान ने रीवा सीट से चुनावी मैदान पर उतरे इंजीनियर दीपक सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की थी ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT