हाइलाइट्स :
रतलाम में आयोजित आमसभा को सीएम ने किया संबोधित
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता से की अपील
सीएम ने कहा- आप सभी भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दीजिये
CM Shivraj in Ratlam: रतलाम में आयोजित आमसभा को संबोधित कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जनता से अपील की और कहा कि, आज मैं अपील करने आया हूं, आप सभी भाजपा को जिताओ, सैलाना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
आपने जो मांगा, मैंने वो दलौदा को दिया, इसलिए अब आप सभी भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दीजिये।CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- मेरी बहनों और भाइयों, तुम्हारी जिंदगी में खुशहाली और बेहतरी लाने में तुम्हारा भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा, मेरी बहनों, जिनके नाम लाड़ली बहना योजना में छूट गये हैं, वो भी चिंता न करें। सबकी जिंदगी बदले और मेरे जनजातीय भाई-बहनों की भी जिंदगी बदले, इसलिए मैंने मध्यप्रदेश की धरती पर पेसा एक्ट लागू किया है।
मेरी बहनों और भाइयों, सुख-समृद्धि कांग्रेस सरकार में नहीं आ सकती : CM
मेरी बहनों और भाइयों, सुख-समृद्धि कांग्रेस सरकार में नहीं आ सकती है, लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना के बाद हर बहन को लखपति बनाना है। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत दी जायेगी। इसके साथ ही हम ये बड़ा काम भी करवाएंगे।
इससे पहले सीएम ने मंदसौर में आयोजित आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, सीएम ने कहा कि, "हमारा लक्ष्य है 'सबका साथ, सबका विकास' लेकिन कांग्रेस में ऊपर सिर्फ दो का विकास है राहुल गांधी और प्रियंक और अपने प्रदेश में भी कांग्रेस में सिर्फ दो का ही विकास हो रहा है, एक कमलनाथ जी और एक दिग्विजय जी। हमारी सरकार, डबल इंजन की सरकार है...हम डबल इंजन, कांग्रेस मनोरंजन"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।