हाइलाइट्स :
मतगणना के बीच शाजापुर में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पथराव
पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया
शाजापुर, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है, इस बीच एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे हैं वही कांग्रेस कार्यकर्ता निराश है। मतगणना के बीच MP के शाजापुर में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। ऐसे में पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पथराव:
मिली जानकारी के मुताबिक, शाजापुर में मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंसू गैस के गोंले छोड़कर कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया, फिलहाल हालात सामान्य है।
शाजापुर एएसपी ने बताया-
इस मामले में शाजापुर एएसपी ने बताया कि, मतगणना के बीच कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे, पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई है, स्थिति अब शांतिपूर्ण है।
बताया जा रहा है कि, भाजपा के अरुण भीमावद और कांग्रेस के कुसुम सिंह करार चुनावी मैदान में है। जहां भीमावद ने करीब 5 से 6 वोटों से जीत हासिल की है। जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता यहां आमने-सामने हो गए, इसके बाद पथराव भी हुआ।
शाजापुर झड़प पर MP के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम ने कहा-
वही, शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा- शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था, इसलिए अस्वीकृत पोस्टल बैलेट के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।