मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बड़े बोल-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बड़े बोल बोले है। उन्होंने कहा है कि, भाजपा के विधायक हमारे संपर्क में हैं लेकिन टिकट वितरण में संगठन के लोगों को ही प्राथमिकता देंगे। ये बात कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।
हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों को टिकट देने की रहेगी : कमलनाथ
बता दें, छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ कलेक्ट्रेट में बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि, भाजपा विधायक हमारे संपर्क में है और रहेंगे भी। जिन विधायकों को भाजपा टिकट नहीं देगी तो वे कांग्रेस से संपर्क करेंगे। कमलनाथ ने यह भी कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों को टिकट देने की रहेगी।
आगे कमलनाथ ने कहा कि, छिंदवाड़ा को जो प्राथमिकता मिलती थी, वह मिलती रहेगी। इस सरकार को केवल 11 महीने बचे हैं। इसके साथ ही सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दिशा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और कई निर्देश दिए। इसी दौरान कांग्रेस के गठन के बारे में कमलनाथ ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है।
आपको बताते चलें कि, एमपी में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, मध्यप्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं, जहां निर्वाचन आयोग ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काम शुरू कर दिया है, वहीं प्रदेश के दोनों ही मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं, ऐसे में कई नेताओं के बयान सामने आ रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।