राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ 14 फरवरी को नई दिल्ली में मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस के दोनों सत्रों के आरंभ में विशेष उद्बोधन देंगे। कमल नाथ प्रथम सत्र में पूर्वाह्न 10.50 बजे और द्वितीय सत्र में अपराह्न 2.32 बजे विशेष उद्बोधन देंगे। कॉन्फ्रेंस में लगभग 36 टेक्सटाइल और 41 फूड प्रोसेसिंग कंपनियाँ शामिल हो रही हैं।
देश की राजधानी नई दिल्ली में होटल ताजमहल पैलेस के मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश के प्रस्तावों पर विचार-विनिमय करेंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रथम सत्र में सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव उद्योग का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल आरंभिक संबोधन देंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन के बाद प्रमुख सचिव सत्रांत संबोधन देंगे। सांध्यकालीन सत्र की शुरूआत दोपहर 2.15 बजे स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद को-चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फूड्स एण्ड रिफ्रेशमेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) संबोधन देंगे।
इस के बाद मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव मोहन्ती का प्रेजेन्टेशन होगा। मुख्यमंत्री के विशेष उद्बोधन के बाद ओपन हाउस डिस्कशन होगा। अंत में प्रमुख सचिव का समापन भाषण होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।