अर्देशिर तारापोर और पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती Social Media
मध्य प्रदेश

लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर और पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया सादर नमन

Birth Anniversary: आज लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर और पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

Priyanka Yadav

Birth Anniversary: आज लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर (Ardeshir Tarapore) और पेशवा बाजीराव (Baji Rao) प्रथम की जयंती है। इन दोनों की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई नेताओं ने अर्देशिर तारापोर और पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया है।

अर्देशिर तारापोर की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर किया शत-शत नमन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के विरुद्ध अद्वितीय वीरता, साहस और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल ArdeshirTarapore जी की जयंती पर शत्-शत् नमन् करता हूं। आपकी गौरवगाथा सदैव भारत की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल अर्देशिर तारापोर की जयंती पर सादर नमन। देश की रक्षा के लिए आपके साहस और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।

सीएम ने पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर किया नमन :

पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- अदम्य साहस-शौर्य की प्रतिमूर्ति और मातृभूमि के लिए जीवन समर्पित कर देने वाले मराठा साम्राज्य के गौरव पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर सादर नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन देश के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- अदम्य साहस-शौर्य की प्रतिमूर्ति और मातृभूमि के लिए जीवन समर्पित कर देने वाले मराठा साम्राज्य के गौरव पेशवा बाजीराव प्रथम की जयंती पर सादर नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन देश के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT