छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

Chhindwara News: छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही जांच

Chhindwara News: छात्र के मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • छात्र की मौत की खबर परिजनों को दी गई है।

  • पुलिस मामले जुटी मामले की जांच में।

  • सुबह अचानक हुई थी छात्र की तबियत ख़राब।

  • इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। बालक छात्रावास शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने से 11 वीं के छात्र की मौत हो गई। तबियत खराब होने की सूचना जब छात्रावास प्रबंधन को हुई तो छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। छात्र का नाम ओमप्रकाश बताया जा रहा है।

छात्र का नाम ओमप्रकाश उम्र 18 साल बताई जा रही है। ओमप्रकाश के पिता का नाम रमेश है। जानकारी के अनुसार, छात्र सुबह उठा लेकिन उसकी तबियत कुछ खराब थी। इसकी सूचना छात्रावास प्रबंधन को दी गई तो छात्र को लेकर कर्मचारी तुरतं अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद जिला आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने छात्र की मौत के कारणों के जांच आदेश दे दिए हैं।

मृतक छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। छात्र के मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा अभी मामले की जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT