Chhindwara Road Accident Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Chhindwara: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत

Chhindwara, Madhya Pradesh: प्रदेश में तेज रफ्तार का बरपा कहर, छिंदवाड़ा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Author : Priyanka Yadav

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, फिर मध्यप्रदेश में हुआ भीषण हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara Road Accident) से सामने आई है, इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।

तेज रफ्तार कार ने छीनी मां-बेटे की जिंदगी

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का बरपा कहर, बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के लोधीखेड़ा के बोरगांव में तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया है, मिली जानकारी के मुताबिक सौंसर से नागपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने गांव जा रहे मां-बेटे की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, इस हादसे में दोनों सड़क पर गिरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

लोधीखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया

सौंसर से नागपुर की ओर जा रहे स्विफ्ट कार के चालक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, इस दर्दनाक हादसे में सुनील उईके और उसकी मां शारदा की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है। जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बता दें कि प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, बता दें कि, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

एमपी में इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- जिप्सी पलटने से आग लगने पर तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT