छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ बच्चों के योजना के तहत सुविधाएं मिल रही हैं। बता दें कि कोरोना संकट जे बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किये हैं। कमलनाथ ने 10वी और 12वी के मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित करते हुए हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ने की बात कहीं है।
मप्र कांग्रेस ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ :
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा दौरे पर आए हैं, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में 10वी और 12वी के मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किये, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने आज छिन्दवाड़ा में 10वी और 12वी के मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किये। सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ!
वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज पर कसा तंज कहा है कि जागिये ! शिवराज आपके बच्चे का भविष्य बेच रहे हैं, दुनिया नये स्कूल खोल रही है, मप्र में 13 हजार स्कूल बंद किये जा रहे हैं। शिवराज जी, इतनी भी अति मत करो की जनता उपचुनाव के पहले ही आपके खिलाफ कोई बड़ा निर्णय ले ले!
आगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि लाखों छात्र JEE मेन व NEET (यूजी) की परीक्षा रद्द करने की माँग कर रहे है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण व देश के कई हिस्सों में भारी बारिश एवं बाढ़ को देखते हुए छात्रों के हित में सरकार को हस्तक्षेप कर तत्काल इसका हल निकालना चाहिये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।