हाइलाइट्स
तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पैंट्री कार से लपटें उठीं
आग लगने की जानकारी होते ही ट्रेन के सभी यात्री नीचे उतर आए
Chhindwara News: एमपी से एक बड़ी खबर सामने आई है कि, तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई है, मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। ऐसे में यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि, नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली है और सुबह भोपाल होते हुए पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरी। ऐसे में छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं उठा जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। आग लगने की जानकारी होते ही ट्रेन के सभी यात्री नीचे उतर आए। आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
ग्वालियर में उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग
इधर ग्वालियर से भी ट्रेन में आग लगाने की खबर सामने आई है। ग्वालियर में उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर से खजुराहो जा रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास आग लग गई। लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी।
बता दें, एमपी से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही है बीते दिनों ही भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास अचानक आग लग गई थी, ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई थी, बताया जा रहा था कि, रेल में आग बैटरी से लगी थी। ये वंदे भारत रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी वंदे भारत में हुई है। सबसे पिछले गार्ड के पास बोगी में आग लगी है, आग की खबर से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।