छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व जनसमुदाय के साथ ही कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में राजस्व, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है तथा अभी तक 5 लाख 71 हजार 227 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है जिसमें 4 लाख 59 हजार 864 व्यक्तियों की प्रथम व एक लाख 11 हजार 363 व्यक्तियों की द्वितीय डोज शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 8 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 9 हजार 761 हेल्थ केयर वर्करों को द्वितीय, 13 हजार 91 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 10 हजार 266 फ्रंट लाईन वर्करों को द्वितीय, 18 से 44 वर्ष के 2 लाख 23 हजार 69 व्यक्तियों को प्रथम व 12 हजार 641 व्यक्तियों को द्वितीय तथा 45 वर्ष से अधिक के 2 लाख 10 हजार 696 को प्रथम व 79 हजार 20 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।
युवा मोहित डेहरिया ने लगावाया वैक्सीन :
विगत दिन सोनपुर निवासी युवा मोहित डेहरिया ने स्थानीय दीनदयाल रसोई में जाकर वैक्सीन लगवाया है। उन्होंने बताया कि वैैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार की कोई साइड इफेफ्ट नहीं हुआ। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगवाएं एवं मास्क पहने एवं सामाजिक दूरी बनाएं रखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।