वापस आए लोगों का पुन: होगा स्वास्थ्य परीक्षण। Social Media
मध्य प्रदेश

बढ़ते ख़तरे को लेकर कलेक्टर के निर्देश,पुन: होगा स्वास्थ्य परीक्षण

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में संक्रमण के ख़तरे से सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर ने दिए निर्देश, 5 मई के बाद यहाँ वापस आए लोगों का पुन: होगा स्वास्थ्य परीक्षण।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में संक्रमण की रफ़्तार तेज हो चली है तो वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है इसके चलते ही शहर के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए विभिन्न राज्यों से 5 मई या उसके बाद जिले में वापस आए प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य यात्रियों के परिवारों के शत-प्रतिशत सदस्यों की पुन: स्वास्थ्य जांच कराई जाए।

इस सम्बन्ध में, कलेक्टर सिंह ने कहा कि इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर से ग्रामवार ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दल गठित कर उनसे सर्वे करवाएंगे। इसी तरह शहरी क्षेत्रों मे वार्डवार गठित दल द्वारा सर्वे कराया जाएगा एवं सर्वे में पाये जाने वाले सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों के इलाज के लिये नजदीकी शासकीय अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है, इसलिए सतर्कता एवं जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्री सिंह ने ऐसे व्यक्ति जिन्हें जिले में वापस आये 14 दिन से कम समय हुआ है, उन सभी व्यक्तियों का उनके परिवार सहित पुन: स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT