गणेश चतुर्थी के अवसर पर सीएम शिवराज ने दी बधाई संदेश Social Media
मध्य प्रदेश

देशभर में गणेश चतुर्थी के उत्सव की धूम, सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई संदेश

आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जा रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है।

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भारत में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें हजारों भक्त मंदिरों और 'गणेशोत्सव पंडालों' में अपनी प्रार्थना करने के लिए आते हैं। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), समेत कई नेताओं ने बधाई संदेश दिया है।

शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "।। ॐ गं गणपतये नम: ।। आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!"

उन्होंने आगे कहा कि, "बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्री गणेश से यही प्रार्थना कि सभी के जीवन से विघ्न बाधा मिटे तथा उत्साह, उल्लास व आनंद हो और हर घर में ऋद्धि-सिद्धि आये।"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सभी देश-प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई। विघ्नहर्ता आपके दुखों का नाश करें और सुख, ज्ञान, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें, ऐसी मेरी शुभकामना है।"

वीडी शर्मा ने कही यह बात:

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सभी प्रदेशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रथम पूज्य भगवान गजानंद से देश एवं प्रदेश की सुख, समृद्धि और प्रगति की कामना करता हूँ। गणपति बप्पा मोरया!"

पीसी शर्मा ने कही यह बात:

वहीं, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "प्रथम पूज्य ,विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के प्राकट्योत्सव गणेश चतुर्थी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।"

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- ।।वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरु मे देव: सर्वकार्येषु सर्वदा।।

दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट:

वहीं, दिग्गज नेता दिग्विदय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "समस्त देशवासियों को "श्री गणेश चतुर्थी" की हार्दिक शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि देश में वैमनस्यता व भेदभाव खत्म हो, सभी को समान रूप से सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें। जय श्री गणेश।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT