कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

होली त्यौहार नशे से दूर रहकर शांति व सादगी से मनाएं : एसडीएम

एसडीएम कमलेश पुरी ने कहा कि त्यौहार बिना नशे के सांप्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाएं। कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने होली दहन को लेकर कहा कि सभी नागरिक होली पर गंदगी कीचड़ व गाली-गलौज करने से बचेx।

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। होली त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम कमलेश पुरी ने कहा कि त्यौहार बिना नशे के सांप्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाएं। कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने होली दहन को लेकर कहा कि सभी नागरिक होली पर गंदगी कीचड़ व गाली-गलौज करने से बचें। उत्साह और उमंग से भरपूर हो होली त्यौहार इसलिए हमें प्रेम भावना से यह त्यौहार मनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नशे सहित अन्य गलत गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश नागरिकों को दी।

भाई चारे के रूप में मनाने की अपील :

कोतवाली में आगामी त्यौहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा द्वारा आयोजित की गयी। मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित एसडीएम कमलेश पुरी ने सभी से त्यौहार को भाई चारे के रूप में मनाने के लिए अपील की है। जिसमें क्षेत्रीय आमजन साथ साथ वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। बैठक में शांति तरीके से होली का त्यौहार मनाने को लेकर चर्चा हुआ, कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने कहा कि खुशी के साथ होली का त्योहार मनाये जबरदस्ती रंग का उपयोग न करने की सलाह भी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी को विशेष रूप से कोरोना नियमों को पालन करने के निर्देश दिए। शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ जनप्रतिनिधि व पत्रकारगण मौजूद रहे।

चौकी में हुई शांति समिति की बैठक :

रविवार 13 मार्च को पुलिस चौकी फुनगा मैं चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक की अध्यक्षता में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया था, जहां आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में चौकी प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा कहा गया कि समय पर होलिका दहन करें होली का त्यौहार सभी सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाएं अगर कोई जबरदस्ती आपको रंग लगाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, एवं किसी भी जगह अवैध शराब बिक्री होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैठक में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे, जिन से भी अगर रंगों के छीटें धोखे से पड़ जाए तो उसे लड़ाई झगड़ा ना करें और माहौल खराब ना होने पाए ऐसी व्यवस्था करें जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कहा कि यह त्यौहार साल भर में एक बार आता है। जिसे हम हिंदू मुस्लिम मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हैं। वही कहा गया कि छोटे बॉक्स लगाकर लोग उत्साह पूर्वक त्यौहार मना सकते हैं किंतु बड़े बॉक्स डीजे लगाने के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। इस दौरान बैठक में चौकी प्रभारी सुमित कौशिक, रक्सा सरपंच एवं भाजपा नेता अमोल सिंह, फुनगा सरपंच एवं मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह, पयारी सरपंच हरि सिंह, छिल्पा सरपंच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र मुन्ना सिंह, पाली सरपंच, एएसआई कमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी, समाजसेवी रेवा सोनी, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह आरक्षक राकेश कनासे, सुजीत सिंह, उमेश केवट, सहित आसपास क्षेत्र से पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT