अनूपपुर, मध्यप्रदेश। 17 जुलाई की रात्रि एक कार सवार ने बुलेट से जा रहे एचडीएफसी बैंक के सहायक प्रबंधक को टक्कर मार दी थी, गंभीर चोट होने के कारण बारूख की मौत हो गई, पूरे शहर में सीसीटीवी होने के बाद भी कोतवाली पुलिस टक्कर मारने वाली कार व मालिक तक नही पहुंच सकी है, कुल मिलाकर पुलिस मैनेजमेंट के कारण कोतवाली के पीछे रहने वाले कार मालिक पर कार्यवाही से अपना पल्ला झाड़ रही है।
आपराधिक गतिविधियों को रोकने, अपराधियों को पकड़ने के साथ अपराधों की खोजबीन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस अब किसी के मौत पर भी मैनेजमेंट करना पूरी तरह सीख चुकी है। वर्दी पहन कर जनसेवा की कसमें खाने वाली कोतवाली पुलिस का यह रूप अभी तक किसी ने भी नही देखा होगा। कोतवाली से महज 100 मीटर दूरी पर 17 जुलाई की रात्रि लगभग 12 बजें एक दुर्घटना घटती है, इस घटना में कार चालक की लापरवाही के कारण बुलेट में सवार बारूख कौशल बखला गंभीर घायल हो जाते हैं और दो दिनो बाद 19 जुलाई को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो जाती है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले तक नही पहुंच सकी है, जबकि सीसीटीवी में पुलिस को सब कुछ दिखाई देता है।
अनुज की है सेलेरियो कार :
भोपाल निवासी बारूख कौशल बखला बतौर सहायक प्रबंधक एचडीएफसी बैंक अनूपपुर में कार्य कर रहे थे, घटना की रात्रि होटल सूर्या से खाना खा कर अपने रूम की ओर जा रहे थे, जहां पीछे से बारूख का दोस्त भी आ रहा था, वही सफेद रंग की सेलेरियो कार के चालक व मालिक अश्वनी केशरवानी उर्फ अनुज ने बारूख को टक्कर मारी, जिससे वह अपनी गाडी सहित पोल से जा टकराया, उसके दोस्त ने यह घटना स्वयं अपने ऑख से प्रत्यक्ष देखा सफेद रंग की सेलेरियो कार जिसे अश्वनी केशरवानी उर्फ अनुज चला रहा था, जो बारूख को ठोकर मार कर वहा से फरार हो गया। लेकिन अपने दोस्त को उठाने और अस्पताल ले जाने के कारण उसको नही पकड पाया। मामले कि अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Anuppur : बुलेट सवार को टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाली के पीछे नही पहुंच पाई पुलिस :
घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस वाहन को नही पकड़ सकी है, इतना ही नही सीसीटीवी में सारी तस्वीरों को देखने के बाद व बारूख के दोस्त के द्वारा मौके पर हुई दुर्घटना को प्रत्यक्ष देखने के बाद भी वाहन व वाहन चालक को पुलिस के द्वारा ज्ञात नहीं किया जा सका है। धीरे-धीरे पूरे शहर को इसकी जानकारी लग चुकी है, कि उक्त गाड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 08 में निवास करने वाले अश्वनी उर्फ अनुज केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी की है, लेकिन अभी तक पुलिस की ऑख और कान दोनों ही बंद नजर आए, जबकी अनुज का घर कोतवाली के पीछे कुछ ही दूरी पर स्थित है।
हत्या का मामला हो दर्ज :
एक सप्ताह पहले घटना को अंजाम देकर भागने वाले वाहन मालिक अश्वनी केशरवानी पर बारूख के दोस्तों ने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि अगर दुर्घटना अचानक होती तो वह घटना स्थल पर रूक कर बारूख की सहायता करता, लेकिन दुर्घटना को अंजाम देकर भाग निकलने से यह प्रतीत होता है कि जान बूझ कर घटना को अंजाम दिया गया है। इस लिए अश्वनी के उपर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष कर रहा बचाने का प्रयास :
भारतीय जनता पार्टी का एक मंडल अध्यक्ष घटना को कारित करने वाले कि सहायता कर रहा है, जिसे न्याय की तरफ खड़ा होना चाहिए, वह भी चंद फायदो के लिए अपनी नेता गिरी के स्तर को गिराने का प्रयास कर रहा है, शायद इसीलिए पुलिस के हाथ अब तक वाहन चालक तक नही पहुंच पाए हैं, या फिर पुलिस राजनैतिक दबाव से परेशान हो रही है व इन्ही के शह पर मैनेजेमेंट का खेल हो रहा है।
इनका कहना है :
पतासजी की जा रही है, जल्द ही गाड़ी सहित चालक को पकड़ लिया जाएगा, अगर हमारा कोई कर्मचारी मैनेजमेंट जैसी बातें करेगा तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। हमारा कर्तव्य अपराध की जांच तीव्रगति एवं निष्पक्षता से करने की है, जिससे पीड़ित को त्वरित न्याय प्राप्त हो सके।खेम सिंह पेन्द्रो, प्रभारी, कोतवाली अनूपपुर
मैं इसकी जानकारी ले लेता हूं और कार्यवाही के निर्देश भी देता हूं।अभिषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।