भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में CBI का छापा Social Media
मध्य प्रदेश

सीबीआई टीम ने Bhopal Memorial Hospital में की छापामार कार्रवाई, खरीदारी में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत

CBI Raid: भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में CBI का छापा, करीब 20 सीबीआई अधिकारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • बीएमएचआरसी में CBI का छापा, कार्रवाई जारी

  • करीब 20 सीबीआई अधिकारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया

  • टीम डाॅयरेक्टर के चेंबर में दस्तावेज को खंगाल रही है सीबीआई

CBI Raid: भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल (Bhopal Memorial Hospital & Research Center) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। यहां CBI की टीम जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है। पिछले 8 घंटे से टीम की कार्रवाई जारी हैं। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में खरीदी से जुड़े मामले में जांच की जा रही है।

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में CBI टीम कार्रवाई के लिए पहुंची

बता दें, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सीबीआई (CBI) की 20 सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। BMHRC के डायरेक्‍टर के चेंबर में दस्तावेजों की जांच कर रहें हैं।

सीबीआई को अस्पताल में खरीदारी में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को अस्पताल में खरीदारी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने अस्पताल में छापामार कार्रवाई की है। करीब 20 सीबीआई अधिकारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीबीआई टीम डाॅयरेक्टर के चेंबर में दस्तावेज को खंगाल रही है।

इन दिनों लगातार सामने आ रही छापेमारी की खबरें

बता दें, इन दिनों छापेमारी की खबरें लगातार सामने आ रही है, किसी न किसी राज्य में कुछ न कुछ गड़बड़ी व घोटलों के मामलों पर छापेमारी की जाती है। इससे पहले कई कार्रवाई हो चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- छत्‍तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT